अधिकतर लोग दिल्ली के केवल पांच से छह रेलवे स्टेशन के नाम ही जानते हैं



बाकी रेलवे स्टेशनों की स्थिति अपने खात्मे की कगार पर हैं



दिल्ली में छोटे-बड़े मिलाकर करीब तीन दर्जन स्टेशन हैं



इन्हें 3 अलग-अलग कैटेगरी में बांटा गया है



जिनमें A1 कैटेगरी में चार रेलवे स्टेशन हैं



A कैटेगरी में भी चार रेलवे स्टेशन आते हैं



एक माइनर कैटेगरी भी है जिसमें 38 रेलवे स्टेशन आते हैं



A1 कैटेगरी- आनंद विहार टर्मिनल, दिल्ली जंक्शन, हज़रत निज़ामुद्दीन,नई दिल्ली



A कैटेगरी- आदर्श नगर, दिल्ली छावनी, दिल्ली सराय रोहिल्ला, दिल्ली शाहदरा



आने वाले सालों में रेलवे एक दर्जन से अधिक रेलवे स्टेशनों का पुनर्निर्माण करेगी