दुनिया में 10 से 8 लोग किसी न किसी धर्म को मानते है

वैसे तो दुनिया में कई धर्म, जाति और संप्रदाय के लोग रहते है

अगर संख्या कि बात करें तो दुनिया में सबसे ज्यादा ईसाई धर्म के लोग हैं

इनकी संख्या तकरीबन 230 करोड़ है जो विश्व की जनसंख्या के 32 प्रतिशत है

दूसरा सबसे ज्यादा माने जाने वाला धर्म इस्लाम है

जिनकी संख्या 170 करोड़ है जो विश्व की जनसंख्या के 24 प्रतिशत है

हिंदू धर्म मानने वाले लोग दुनिया में तीसरे नंबर पर आते है

दुनिया में इनकी संख्या विश्व की जनसंख्या से 14% तक है

दुनिया में बौद्ध धर्म को मानने वाले 5.5% और सिख धर्म के 0.32% हैं

इस सूची में सबसे आखिरी पद पर आते है यहूदी धर्म के लोग हैं जो 0.20% तक हैं.