भारतीय खाने में चावल आम चीज है बाजार में सफेद चावल पैकेट में मिलते हैं अलग-अलग मात्रा के चावल वाले पैकेट उपलब्ध हैं कभी सोचा है कि एक किलो के पैकेट में चावल के कितने दाने होते हैं? mrrohitsadhwani नाम के यूजर की इस विषय पर एक वीडियो वायरल हो रही है वीडियो में रोहित एक-एक दाने को गिनता हुआ नज़र आ रहा है उसने बताया कि वह 1 दिन तक चावल गिनता रहा चावल गिनने में घर के सदस्यों ने भी उसकी मदद की रोहित का दावा है कि 1 किलो चावल में 63,682 दाने होते हैं वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है