मुगल साम्राज्य भारतीय इतिहास का सबसे बड़े साम्राज्य में से एक है

इस साम्राज्य की गद्दी कुल 19 सम्राटों ने संभाली थी

मुगल साम्राज्य का संस्थापक बाबर था जो मध्य एशिया से आया था

मुगल राजवंश का भारतीय इतिहास में बहुत बड़ा महत्व है

बाबर ने दिल्ली में मुगल–साम्राज्य की स्थापना की थी

इस वंश का अन्तिम शासक बहादुर शाह था

भारत में मुगलों की कई ऐतिहासिक इमारतें मौजूद हैं

बाबर के बाद मुगल सल्तनत पर हुमायूं और अकबर का अधिकार हुआ

इसके बाद जहांगीर और शाहजहां ने गद्दी संभाली

मुगलों ने यहां कई वर्षों तक राज किया और अपने वंश को आगे बढ़ाया.