15 अगस्त 1947 को अंग्रजों की गुलामी से आजाद हुआ था भारत 1947 में आजादी के समय देश में थी कई रियासतें 1947 में आजादी के समय देश में थी कई रियासतें आजादी के वक्त भारत में थी 562 रियासतें इन्हें भारत में शामिल होने या पाकिस्तान जाने या स्वतंत्र रहने का मिला था ऑप्शन कश्मीर, हैदराबाद और जूनागढ़ को छोड़ सभी रियासतों ने थामा था भारत का हाथ जूनागढ़ ने पाकिस्तान में शामिल होने का किया था ऐलान जनमत संग्रह में जूनागढ़ के 91 फीसदी लोगों ने भारत में शामिल होने की जताई थी इच्छा कश्मीर ने स्वतंत्र रहने का किया था फैसला, बाद में बना आजाद भारत का हिस्सा हैदराबाद के निजाम बनना चाहते थे पाकिस्तान का हिस्सा, आज भारत में मौजूद