भारत में सभी धर्मों का सम्मान किया जाता है हिंदू सबसे बड़ा धार्मिक समूह हैं भारत के हर राज्य में कई मंदिर बने हुए हैं क्या आप जानते हैं कि भारत में कितने मंदिर हैं? indiainpixels की एक रिपोर्ट में इसका जिक्र है भारत में 6,48,907 हिंदू मंदिर हैं दुनियाभर के देशों में मस्जिदों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है कई इस्लामी देशों में भी भारत की तुलना में मस्जिदों की संख्या कम है भारत में 3,00,000 से ज्यादा मस्जिद बताए जाते हैं भारत की सबसे पहली मस्जिद केरल की चेरामन जुमा मस्जिद है