उत्तर कोरिया के बारे में जानना लोगों के लिए हमेशा कौतूहल का विषय है

वहां की सख्त नीतियों के कारण वहां की खबरों से दुनिया अनजान रहती है

किम जोंग उन के देश में सिर्फ 1 मस्जिद और 5 चर्च है

यहां एक भी मंदिर देखने को नहीं मिलता

कहा जाता है यहां हिंदू की संख्या बहुत कम है

यहां ईसाई धर्म की मान्यता काफी ज्यादा है

किम जोंग उन किसी भी धर्म में विश्वास नहीं करते

यही कारण है यहां किसी भी मंदिर के ना होने का

किम जोंग उन के देश में अपने धर्म का प्रयास करने पर काफी सकताई है

उत्तर कोरिया नियमित रूप से धार्मिक स्वतंत्रता के संबंध में खराब स्थान पर है.