CSK और KKR कितनी बार जीत चुकी हैं IPL का खिताब?

एमएस धोनी की टीम सीएसके क्वालीफायर-1 में दिल्ली को हराकर फाइनल में पहुंची है.

केकेआर ने क्वालीफायर-2 में दिल्ली को 3 विकेट से शिकस्त दी. KKR तीसरी बार फाइनल में पहुंची है.

2008 में हुई थी IPL की शुरुआत. तब राजस्थान CSK को हराकर चैम्पियन बनी थी.

2009 का सीजन डेक्कन चार्जर्स के नाम रहा था. उसने फाइनल में RCB को हराया था.

2010 में सीएसके पहली बार आईपीएल की चैम्पियन बनी थी. धोनी की टीम ने मुंबई को मात दी थी.

2011 में सीएसके ने एक बार फिर खिताब पर कब्जा किया था. वह दूसरी बार ट्रॉफी जीती.

KKR 2012 में पहली बार IPL की ट्रॉफी जीती थी. उसने CSK को 5 विकेट से हराया था.

2013 में मुंबई इंडियंस, 2014 में केकेआर और 2015 में एक बार फिर मुंबई आईपीएल चैम्पियन बनी.

2016 का सीजन सनराइजर्स हैदराबाद, 2017 का मुंबई और 2018 का सीएसके के नाम रहा था.

आईपीएल की पिछली दो ट्रॉफी मुंबई इंडियंस ने जीती. वह 5 बार की आईपीएल चैम्पियन है.

धोनी की टीम सीएसके 3 बार और केकेआर 2 बार आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्जा कर चुकी है.

स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरों के लिए abplive.com पर आएं.