भारतीय टीम एशिया कप 2023 के फाइनल में पहुंच गई.



भारत ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल में जगह बनाई.

टीम इंडिया 11वीं बार फाइनल में पहुंची.

अब तक खेले गए 10 फाइनल में भारत 3 बार हार झेल चुकी है.

भारत ने 1997, 2004 और 2008 में फाइनल गंवाया है.

भारत को तीनों ही बार श्रीलंका ने फाइनल में हराया है.

1997 और 2004 का एशिया कप श्रीलंका में खेला गया था.

इसके बाद 2008 का होस्ट पाकिस्तान था.

इस बार भी होस्ट पाकिस्तान है, लेकिन फाइनल श्रीलंका में होगा.

इस बार का फाइनल 17 सितंबर को खेला जाएगा.