चेहरे को स्क्रब करने पर डेड स्किन सेल्स, निकल जाती है स्क्रब के मोटे ग्रेन्यूल्स होते हैं जो खुरदुरे होते हैं ऐसे में इन्हें चेहरे पर जरूरत से ज्यादा नहीं घिसना चाहिए आमतौर पर हफ्ते में सिर्फ एक ही बार स्क्रब करना चाहिए जानते हैं स्क्रब करने का सही तरीका क्या है सबसे पहले छोटे स्क्रब या एक्सफोलिएटर को उंगलियों पर लगाएं फिर हल्के स्ट्रोक्स से चेहरे पर मलें ऐसे में एक से डेढ़ मिनट चेहरे को स्क्रब करने के बाद चेहरा धो लें ध्यान रहे कि स्क्रब करने के बाद तौलिये से चेहरे को घिसकर ना साफ करें साथ ही में स्क्रब करने पर चेहरे पर मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं.