टॉयलेट पेपर लोगों की जिंदगी का हिस्सा बन चुका है

टॉयलेट पेपर बनाने के लिए पेड़ों की कुर्बानी दी जाती है

इन्हें बनाने के लिए हर दिन लगभग 27,000 पेड़ काटे जाते हैं

यानी हर साल 9.8 मिलियन पेड़ कटते हैं

प्रति व्यक्ति प्रति वर्ष लगभग 127 टॉयलेट रोल खर्च होता है: स्टेटिस्टा

टॉयलेट रोल की अलग-अलग क्वालिटी आती है

टॉयलेट रोल के लिए पेड़ों का कटना दुखदायी है

इसको लेकर एग्री विशेषज्ञ चिंता भी जता चुके हैं

इसकी बढ़ती खपत से पर्यावरण पर असर पड़ता है.