अक्सर हम दुख-दर्द या परेशान होने पर रोने लग जाते हैं

आखिर रोने का क्या मतलब है कभी आपने सोचा है

अमेरिकन एकेडमी ऑफ ऑप्थैल्मोलॉजी के अनुसार, आंसुओं के कई अलग-अलग उद्देश्य होते हैं

आपकी आंखें प्रति वर्ष 15 से 30 गैलन तक आंसू बहाती है

हालांकि जानवर भी आंसू बहाते हैं

एम. डी. डेविड सिल्वरस्टोन ने आंसूओं के तीन प्रकार बताएं है-

बेसल आंसू

भावनात्मक आंसू

रिफ्लेक्स आंसू

इन तीनों प्रकार के आंसूओं का अपना खास मतलब होता है.