भारत ने इंटरनेट क्रांति में दुनिया के कई बड़े देशों को पीछे छोड़ दिया है

शहरों से ज्यादा गांवों में इंटरनेट का इस्तेमाल किया जा रहा है

देश के कोने-कोने तक इंटरनेट पहुंचाने का काम किया जा रह है

क्या आप जानते हैं कि भारत के कितने गांवों में इंटरनेट पहुंच चुका है?

लोक सभा में सरकार ने इस सवाल का जवाब दिया है

सरकार ने मार्च 2022 के आंकड़े सामने रखें हैं

इसके अनुसार, भारत में 6,44,131 गांव है

इनमें से करीब 6,05,230 गांवों में मोबाइल इंरटनेट सर्विस उपलब्ध है

बाकी गांवों में इंटरनेट पहुंचाने पर काम किया जा रहा है

देश के 38,901 गांव में मोबाइल इंटरनेट नहीं है