हमने काफी बार देखा है कि जब भी बारिश होती है तो बिजली भी गरजती है ऐसा बहुत बार तेज बारिश होने की वजह से हो जाता है बिजली की गरज के दौरान एक इलेक्ट्रिकल डिस्चार्ज जमा होता है और इसका शक्ति स्तर गरज की बड़ी या छोटी होने पर निर्भर करता है यह शक्ति कई किलोवॉट्स से लेकर कई मेगावॉट्स तक जा सकती है जो आकाश में बिजली के ट्रांसफार्मेशन के बाद विभिन्न रूपों में आता है जैसे कि बिजली के द्वारा या ग्राउंड स्ट्राइक के रूप में आसमान से गिरने वाली बिजली 100000000 वॉट की होती है इसलिए इतनी तेज गड़गड़ाहट की आवाज आती है.