मृत्युदंड यानी डेथ पेनल्टी के लिए हर देश में अलग-अलग तरीके अपनाए जाते हैं

किसी भी देश में अगर कोई जघन्य अपराध करता है

उस शख्स को कानून की कड़ी सजा भुगतनी पड़ती है

आमतौर पर इन अपराधों के लिए मृत्यु दंड दिया जाता है

फांसी के अलावा कौन से तरीके किन- किन देशों में अपनाय जाते हैं

आइए इस बारे में जानते है यहां

दुनिया में 73 देशों में सजा ए मौत का प्रावधान है

जिसमें गोली मार कर सजा दी जाती है

अफगानिस्तान और सूडान में फायरिंग और पथराव से भी मृत्यु दंड दिया जाता है

चीन और फिलीपिंस में जहरीले इंजेक्शन से भी सजा दी जाती है