चरमपंथी संगठन हमास ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर सैकड़ों रॉकेट दागे इसके बाद इजरायल गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर लगातार हमला कर रहा है इस बीच लोगों में इजरायल के बहुसंख्यक यहूदियों को लेकर दिलचस्पी बड़ी है यहूदी धर्म दुनिया के प्राचीन धर्मों में से एक है किसी भी धर्म में शादी का विशेष महत्व होता है आज जानते हैं कि यहूदी धर्म में कितनी पत्नियों की अनुमति है यहूदी धर्म में, टोरा के अनुसार बहुविवाह की अनुमति है लेकिन कुछ सौ साल पहले एक महत्वपूर्ण रब्बी के आदेश द्वारा बहुविवाह निषिद्ध है एक आदमी तब तक अतिरिक्त पत्नी नहीं रख सकता जब तक कि वह पहली पत्नी को तलाक न दे दे या उसकी मृत्यु हो जाए