इजराइल में नागरिकों के लिए अनिवार्य सैन्य सेवा जरूरी होती है पुरुषों और महिलाओं दोनों को ही ये सेवा जरूरी होती है नियम के तहत सेवा देने वाले नागरिक की उम्र 18 से ऊपर होनी चाहिए सेना में सर्विस देने वाला यहूदी, ड्रुज़ या सर्कसियन होना अनिवार्य है कुछ लोगों को इस अनिवार्य सैन्य सेवा से छूट मिलती है इसमें धार्मिक महिलाएं, विवाहित व्यक्ति, मानसिक रूप से अयोग्य लोग आदि शामिल हैं हालांकि इस छूट के बाद भी कई इजराइली सेना में अपनी सेवा देते हैं पुरुषों को कम से कम 32 महीनों के लिए सेना में सेवा देनी होती है महिलाओं से कम से कम 24 महीने सेना में रहना होता है ये नागरिक सुरक्षा बल की विभिन्न इकाइयों में सेवा देते हैं.