औरंगजेब मुगल वंश का 6वां शासक था

उसने अपने शासनकाल में कई ऐतिहासिक इमारतों का निर्माण करवाया था

बीबी का मकबरा उसने अपनी बेगम दिलरास बानो की याद में बनवाया था

औरंगजेब ने इसका निर्माण 1678 में करवाया था

कुछ लोगों का कहना है कि इसका निर्माण औरंगजेब के बेटे आजम शाह ने अपनी मां की याद में करवाया था

औरंगजेब ने 1673 में लाहौर की बादशाही मस्जिद बनवाई

यह पाकिस्तान की दूसरी सबसे बड़ी मस्जिद है

इसमें एक साथ 55000 हजार लोग नमाज अदा कर सकते हैं

बादशाही मस्जिद का डिजाइन दिल्ली के जामा मस्जिद से काफी मिलता जुलता है

उसने लाल किले में मोती मस्जिद बनवाई थी