गर्मियों के महीनों में एयर कंडीशनर का अधिक इस्तेमाल होता है

यह बिजली बिल के बढ़ने के लिए जिम्मेदार हो सकता है

AC से हुई बिजली खपत कई कारकों पर निर्भर करती है

औसतन, एसी प्रति घंटे 1000 से 2500 वाट की बिजली की खपत करता हैं

3 स्टार एसी में बिजली की खपत ज्यादा होती है

वहीं, 5 स्टार एसी में कम बिजली खपत होती है

1.5-टन स्प्लिट एसी प्रति घंटे लगभग 1,500 वाट की खपत करता है़

रोजाना 8 घंटे एसी चलाने से 12 यूनिट बिजली खर्च होगी

1-टन विंडो एसी प्रति घंटे लगभग 900 वाट प्रति घंटे की खपत करता है

रोजाना 8 घंटे एसी चलाने से 7 यूनिट बिजली खर्च होगी