दुनियाभर में जितने भी परफ्यूम बनाए जाते हैं, उनमें एल्कोहल की मात्रा होती है

कुछ महंगे परफ्यूम में एल्कोहल काफी कम मात्रा में होता है

लेकिन ज्यादातर परफ्यूम ऐसे होते हैं, जिनमें एल्कोहल की मात्रा काफी ज्यादा होती है

परफ्यूम की एक बोतल में 70 से 92 प्रतिशत तक एल्कोहल हो सकता है

इसके अलावा 15 से 20 प्रतिशत खुशबू वाला लिक्विड होता है

परफ्यूम में एल्कोहल की मात्रा इतनी ज्यादा इसलिए होती है

क्योंकि इससे उसकी शेल्फ लाइफ बढ़ती है

यानी जितना ज्यादा एल्कोहल होगा

उतनी ज्यादा उस परफ्यूम की शेल्फ लाइफ होगी