एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि ज्यादा शराब पीने से आप पिता नहीं बन पाएंगे

रिपोर्ट में बताया गया है कि अगर आप फैमिली प्लानिंग से 3 महीने पहले तक शराब पीते हैं

तो आपके बच्चे के अंदर कंजेनाइटल हार्ट डिजीज का खतरा 44% तक बढ़ जाता है

इस दौरान आप 5 से ज्यादा पेग ना पीए

यदि आप 5 से ज्यादा पेग पीते हो तो खतरा लगभग 52 फ़ीसदी तक और बढ़ जाता है

शराब में मौजूद टेराटोजन बहुत ज्यादा खतरनाक होते हैं

ये महिला के अंदर पल रहे भ्रूण को खराब कर सकते हैं

शराब टेस्टोस्टेरोन, फॉलिकल स्टिम्युलेटिंग हॉरमोन और यूटिलाइजिंग हॉरमोन का लेवल कम करती है

इसके साथ ही एस्ट्रोजन का स्तर बढ़ जाता है

इसकी वजह से आपका स्पर्म काउंट एकदम गिर जाता है