हर व्यापारी जब सामान बेचता है तो उसमें अपने प्रॉफिट का हिस्सा रखता है. ऐसे ही जब कार बिकती है तो डीलर अपना कमीशन रखता है. तो फिर जानते हैं एक कार बिकने पर कितना फायदा होता है? भारत में डीलर का मार्जिन दूसरे देशों के मुकाबले कम है. भारत में डीलर्स को 5 फीसदी से कम ही मार्जिन मिलता है. ये मार्जिन एक्स शोरूम रेट पर हो सकता है. करीब 2.9 फीसदी से लेकर 7.49 फीसदी तक डीलर्स का मार्जिन होता है. एमजी मोटर्स और मारुति सुजुकी की ओर से डीलर्स को सबसे ज्यादा मार्जिन दिया जाता है. कुछ कंपनियां काफी कम मार्जिन भी देती हैं. जिस देश में कार बन रही है, उसके आधार पर भी लाभ प्रतिशत तय होता है.