इजरायल हमास के बीच बढ़ती जा रही है लड़ाई 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमास हमले के साथ शुरू हुआ था युद्ध दोनों देशों में मौत का आंकड़ा 6000 कर चुका है पार जिसमें 1400 इज़रायली जा चुके हैं मारे फलस्तीन में 4600 से ज्यादा लोगों की हो चुकी है मौत इसके अलावा 200 लोगों को बनाया गया है बंधक दोनों देशों की इकोनॉमी और इन्फ्रास्ट्रक्चर को हुआ नुकसान ग़ाज़ा में सैकड़ों एजुकेशनल और इंडस्ट्रियल फैसेलिटीज ध्वस्त इजराइल में $ 5 बिलियन की प्रोडक्ट इकोनामी का लॉस इसके साथ ही 3 लाख मजदूरों की छिनी नौकरी