अक्सर हम सबने ट्रेन की यात्रा जरूर की होगी

लेकिन क्या आप जानते हैं ट्रेन कितना माइलेज देती है

आज हम आपको बताते हैं कि भारतीय रेल का एवरेज कितना है

पैसेंजर ट्रेन एक किलोमीटर चलने में 6 लीटर डीजल खर्च करती है

जबकि एक्सप्रेस ट्रेन 4-4.5 लीटर में एक किलोमीटर की दूरी तय करती है

पैसेंजर ट्रेन एक लीटर में सिर्फ 167 मीटर ही चल पाती है

एक्सप्रेस ट्रेन के मुकाबले पैसेंजर ट्रेन ज्यादा डीजल खर्च करती है

पैसेंजर ट्रेन हर एक स्टेशन पर रुकते हुए चलती है

इसलिए वह ज्यादा ईंधन की खपत करती है

इस तरह पैसेंजर ट्रेन पर रेल विभाग ज्यादा खर्च करता है.