आर्मी कैंटीन में बाजार रेट से कम रेट में सामान मिलता है अक्सर आर्मी कैंटीन की शराब की चर्चा होती है तो जानते हैं आर्मी कैंटीन में कितनी सस्ती शराब मिलती है आर्मी कैंटीन में टैक्स की कटौती की वजह से सामान सस्ता मिलता है शराब की रेट में टैक्स ज्यादा होने की वजह से शराब ज्यादा सस्ती मिलती है वैसे तो हर शराब, हर ब्रांड पर शराब की रेट निर्धारित होती है अनुमान लगाएं तो यहां बीयर की बोतल 48 रुपये में मिल जाती है इस बोतल को बाहर से खरीदने में आपको 110-120 रुपये देने होंगे यानी कैंटीन में शराब आधी रेट में मिल जाती है 1000 रुपये की शराब की बोतल 500-600 रुपये में खरीदी जा सकती है