भारत में विभिन्न धर्म के लोग रहते हैं, जिसमें मुस्लिम आबादी काफी ज्यादा है

आइए जानते हैं कितने पढ़े-लिखे हैं मुसलमान

भारत में साक्षरता का डेटा रजिस्ट्रार जनरल द्वारा इकट्ठा किया जाता है

इसे दशकीय जनगणना संचालन के माध्यम से एकत्र किया जाता है

आखिरी जनगणना 2011 में आयोजित की गई थी

इसके तहत भारत में मुस्लिम समुदाय का साक्षरता दर 68.54 फीसदी था

इसमें से 74.73 फीसदी पुरुष पढ़ना जानते हैं

वहीं महिलाओं की संख्या इसमें 62.04 फीसदी है

इसके मुताबिक भारत में 31.46 फीसदी मुस्लिम निरक्षर हैं

भारत में सबसे कम साक्षरता दर मुस्लिम अनुयायियों की है