घर में एसी का कितना बिल आता है? आइए जानते हैं



लेकिन उससे पहले कुछ जरूरी फैक्‍ट जान लेते हैं



घरों में लगने वाले एसी टन के हिसाब से लगाए जाते हैं



यह भार को नहीं बल्कि ठंडा करने की क्षमता को बताता है



अगर कोई कमरा 10×10×10 या 1000 घनफुट का है तो उसके लिए 1 टन का AC लगेगा



इससे बड़े कमरे के लिए उससे ज्‍यादा टन की क्षमता का एसी लगेगा



वहीं एक से पांच स्‍टार तक की कैटेगरी में एसी का चयन किया गया है



एक एसी जितना ही अधिक स्‍टार वाला होगा बिजली की खपत उतनी ही कम होगी



ऐसे में बिजली बचाने के लिए ज्‍यादा स्‍टार वाले एसी लेनी चाहिए



अगर आपके AC पर 2.5KW लिखा है तो इसका मतलब लगातार एक घंटे चलते रहने पर 2.5 यूनिट बिजली की खपत होगी