सर्दियों की शुरुआत पूरे तरीके से हो चुकी है

लेकिन मच्छरों को आक्रमण अभी भी जारी है

लोग मच्छरों को भगाने के लिए तरह-तरह के उपकरणों का प्रयोग करते हैं

जिसमें से एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन भी होती है

ये कितनी बिजली खाती है ये सवाल आपके मन में आया होगा

ये बात मशीन के इस्तेमाल पर निर्भर करती है

अधिकांश मच्छर मारने वाली मशीन कम से कम बिजली खाती है

ये मशीन आमतौर पर 5 से 7 वाट बिजली का इस्तेमाल करती है

जितना कि एक नाइट बल्ब करता है

इस तरह ये मशीन बिजली की खपत न्यूनतम मात्रा में करती है