इंसानी शरीर एक जटिल संरचना होने के साथ ही रहस्य का खजाना भी है इसके बारे में हमने जितना जाना है उससे भी ज्यादा अभी जानना बाकी है इंसानी शरीर में भी सोना पाया जाता है लेकिन इसकी मात्रा बहुत ही कम लगभग 0.2 मिलीग्राम ही होती है शरीर में पाए जाने वाले सोने की अधिकतर मात्रा खून में घुली होती है इंसान के शरीर के अलावा गाय के मूत्र में भी सोना पाया जाता है इंसानी शरीर में सिर्फ सोना ही नहीं बल्कि लोहा भी पाया जाता है शरीर में इतनी मात्रा में लोहा पाया जाता है जिससे कील बनाई जा सकती है इंसान के शरीर में इनसे अलग भी तत्व पाए जाते हैं