हर बड़े टूर्नामेंट में विजेता को गोल्ड मेडल दिया जाता है

आपके मन में भी सवाल आया होगा कि ये कितने वजन का होता है इसमें कितना सोना होता है

ओलिंपिक पदक 500 ग्राम के होते हैं

स्वर्ण पदक करीब 556 ग्राम का है

जबकि रजत पदक 550 ग्राम का होता है

रजत पदक पूरा चांदी का बना होता है

कांस्य पदक 450 ग्राम का होता है

जिसमें 95 फीसदी कॉपर और 5 फीसदी जिंक मिलाकार बनाया जाता है

अगर सोने की बात करें तो ये मेडल पूरी तरह सोने का नहीं होता है

गोल्ड मेडल में सिर्फ सोने की परत होती है ,जबकि ये चांदी का बना होता है