सोना एक बहुमूल्य धातु है दुनिया के कई देशों की खानों से इसे निकाला जाता है सोना चट्टानों और बहते पानी से इकट्ठी हुई मिट्टी में पाया जाता है वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक, दुनिया में अब तक करीब दो लाख टन सोना निकाला जा चुका है क्या आप जानते हैं कि सोने की खान से एक दिन में कितना सोना निकलता है? नासा की रिपोर्ट में उज्बेकिस्तान स्थित मुरुन्तौ की खदान का जिक्र है दुनिया में सोने का सबसे अधिक उत्पादन इसमें होता है इस खदान की लंबाई 3.35 किमी और गहराई 560 मीटर है साल 2021 में इसमें से 30 लाख औंस सोना निकाला गया खदान से निकलने वाले सोने का पैमाना कई कारकों पर निर्भर करता है