भारत की जनसंख्या में मुस्लिम आबादी की हिस्सेदारी कितनी है?

भारत में मुसलमानों की जनसंख्या कितनी है? आइए जानते हैं...

साल 2011 में मुस्लिम आबादी 17.22 करोड़ थी.

ये भारत की जनसंख्या का 14.2 फीसदी था.

ये डेटा 2011 की जनगणना के वक्त सामने आया था.

फिर नेशनल कमीशन ऑन पॉप्युलेशन ने जनसंख्या का अनुमान लगाया था.

इसमें बताया गया कि 2023 में भारत की जनसंख्या 138.82 करोड़ होगी.

इनमें मुस्लिम जनसंख्या 19.72 करोड़ हो सकती है.

ये अनुमान मुस्लिम आबादी की पुरानी हिस्सेदारी के हिसाब से है.

ये भी माना जाता है कि आबादी में हिस्सेदारी बढ़ी है.