शार्क टैंक इंडिया 2 टेलीविजन पर प्रसारित होने के बाद से ही सुर्खियों में बना हुआ है



सीजन 2 के ख़त्म होने के केवल 1 सप्ताह यानी 5 और एपिसोड बचे हैं



नमिता ने अपनी इंस्टा पोस्ट में सभी को उनके प्यार के लिए धन्यवाद कहा है



9 हफ्तों में कुल 74.66 करोड़ रुपये का निवेश किया जा चुका है



नमिता थापर ने अब तक सबसे ज्यादा 17.54 करोड़ का इन्वेस्टमेंट किया है



अमन गुप्ता 16.89 करोड़ का निवेश कर दूसरे नंबर पर हैं



लेंसकार्ट के पीयूष बंसल ने अब तक 14.96 करोड़ का निवेश किया है



अनुपम मित्तल ने अलग-अलग बिजनेस में 9.72 करोड़ रुपए का निवेश किया है



शार्क विनीता सिंह 8.89 करोड़ के इन्वेस्टमेंट का हिस्सा हैं



कार देखो के अमित जैन का अब तक का कुल निवेश 6.66 करोड़ रुपए का है