जिन तारों में ज्यादा करंट होता है उनके खंभे ऊंचे लगे होते हैं

वैसे खंभे की ऊंचाई तारों के करंट, वहां के भूगोल, पहाड़ी आदि के हिसाब से तय होती है

ऐसे में करंट भी बहुत अहम कारण होता है

जैसे 33 के लाइन में 8 से 10 मीटर

400 केवी में 35-50 मीटर

और 700 से ज्यादा केवी में 45 मीटर से भी ऊंचे खंभे लगाए जाते हैं

हर हाईटेंशन तार में अलग-अलग करंट होता है

ये उस स्थान के जरूरत के हिसाब से बनाए जाते हैं

वैसे हाईटेंशन तार में 400 से 800 केवी तक का करंट होता है

जो हमारे घर के तारों में दौड़ रहे करंट से काफी ज्यादा होता है