भारत से कनाडा के लिए एक फ्लाइट टिकट की कीमत है लगभग 50,000 रुपये से 90,000 रुपये एक सिंगल एंट्री विजिटर वीज़ा शुल्क लगभग 4,386.02 रुपये है फ्लाइट में प्रीमियम इकोनॉमी क्लास की फ्लाइट टिकट की कीमत ज्यादा है भारत से कनाडा फ्लाइट में इकोनॉमी क्लास की टिकट कीमत कम है भारत से कनाडा की दूरी 11,462 किलोमीटर है प्लाइट को दिल्ली से कनाडा पहुंचने में 14 घंटे लगते हैं कनाडा रहने के लिहाज से दुनिया का 14वां सबसे महंगा देश है कनाडा में परिवहन सेवा बहुत महंगी है कनाडा में होटल की कीमत एक रात के लिए लगभग 4000 से 10000 भारतीय रुपये है