जेएनयू देश की बेस्ट यूनिवर्सिटी में से एक मानी जाती है

यहां एडमिशन लेने के लिए छात्रों की लाइन लगी रहती है

अच्छी पढ़ाई के साथ साथ यहां हॉस्टल व मेस सुविधाओं भी उपलब्ध हैं

होस्टल की सुविधाएं पाने के लिए एडमिशन के पहले से ही आवेदन करना होता है

यहां केवल फुल टाइम और स्कॉलर कोर्स करने वालों को ही हॉस्टल मिलता है

पार्ट टाइम कोर्स वालो के लिए ये सुविधा नहीं है

हॉस्टल में एडमिशन के लिए यहां फीस 5 रुपये है

इसके अलावा आपको  50 रुपये सिक्योरिटी, 750 रुपये मेस सिक्योरिटी के देने होंगे

न्यूजपेपर का एनुअल चार्ज 15 रुपये है और क्रॉकरी का 50 रुपये है

अगर पूरे साल की बात करें तो हॉस्टल का खर्च लगभग 3600 रुपये के आसपास होता है.