मालदीव कई लोगों का ड्रीम डेस्टिनेशन रहता है दुनिया भर से लोग बीच हॉलिडे या हनीमून के लिए मालदीव जाते हैं यहां पूरे साल लोगों की भीड़ देखी जा सकती है यहां घूमने का सबसे अच्छा समय दिसंबर से अप्रैल के बीच माना जाता है यह भारत का पड़ोसी देश है आपने मालदीव की फोटो में झोपड़ी जरूर देखा होगा क्या आप जानते हैं मालदीव में दिखने वाली झोपड़ी का किराया कितना है? इसका किराया लग्जरी के हिसाब से अलग अलग है ये रेट 16 हजार से शुरू हैं लग्जरी के हिसाब से इसके रेट एक लाख तक भी हैं