महिलाओं के मेकअप में लिपस्टिक सबसे कॉमन ब्यूटी प्रोडक्ट है एक महिला पूरी जिंदगी में कितने किलो लिपस्टिक लगाती है? इस विषय पर कई मीडिया रिपोर्ट हैं रिसर्च में कई कारकों को ध्यान में लिया गया है जैसे कि महिलाएं दिन में कितनी बार लिपस्टिक लगाती हैं दावा किया गया है महिलाएं हर साल 18-27 लिपस्टिक खरीदती हैं महिलााएं पूरे जीवन में वे 4-9 पाउंड तक लिपस्टिक यूज करती हैं यह करीब 4 किलो लिपस्टिक होती है एक महिला साल में करीब 0.12 किलो लिपस्टिक यूज करती है हालांकि, कई रिसर्च में इसके अलग परिणाम मिले हैं