चांद पर रात कितनी बड़ी होती है?



सभी जानते हैं कि पृथ्वी पर एक दिन 24 घंटे का होता है



क्या आपको पता है कि चांद का एक दिन कितना बड़ा होता है



चांद और पृथ्वी के दिन में समय को लेकर बड़ा अंतर है



चांद का एक दिन पृथ्वी के 28 दिनों के बराबर होता है



यहां 14 दिनों की रात होती है और 14 दिनों का ही दिन होता है



इतना ही नहीं यहां दिन और रात के मौसम में भी काफी अंतर है



माइनस तापमान को लेकर पृथ्वी की तुलना में चांद काफी आगे है



चांद के उत्तरी ध्रुव और दक्षिणी ध्रुव की प्रकृति में काफी अंतर है



इसके अलावा उत्तरी ध्रुव और दक्षिणी ध्रुव के तापमान में भी काफी अंतर है