ट्रेन में अक्सर यात्री ज्यादा से ज्यादा सामान लेकर सफर करते हैं

लेकिन इसको लेकर रेलवे के क्या नियम है, क्या आपको पता है

रेलवे में कोच के हिसाब से अलग अलग नियम है

आइए उन नियमों के बारे में आपको बताते हैं

एसी कोच में अगर आप ट्रेवल करते हैं तो

ज्‍यादा से ज्‍यादा 70 किलो सामान ले जा सकते हैं

स्‍लीपर क्‍लास में 40 और सेकेंड क्‍लास में 35 किलो सामान ले जाने की अनुमति है

वहीं एसी में एक्‍स्‍ट्रा चार्ज के साथ 150 किलो सामान ले जा सकते हैं

स्‍लीपर में 80 किलो और सेकेंड क्‍लास में 70 किलो की अनुमति है

अगर कोई व्‍यक्ति इन न‍ियमों का पालन नहीं करता है तो जुर्माने के साथ कार्रवाई भी हो सकती है.