आगरा का ताज महल दुनिया के सात अजुबों में से एक है

ताज महल पर्यटकों राजस्व के मामले में टॉप पर है

ASI के मुताबिक ताजमहल सैलानियों की संख्या के साथ साथ कमाई में भी टॉप पर है

आंकड़ों के मुताबिक साल 2021-22 में यहां सबसे ज्यादा 30 लाख 29 हजार पर्यटक आए थे

इसके बाद कुतुब मिनार में 10 लाख 15 हजार पर्यटक आए थे

सवाल है कि ताजमहल से सरकार की कितनी कमाई होती है?

आंकड़ों के मुताबिक 2015-16 में 93.95 करोड़

2016-17 में 224.77 करोड़

और 2017-18 में 268.40 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी

बता दें कि ताजमहल देखने देश विदेश से लोग आते हैं.