दुनिया भर में एक कपल जो सबसे अधिक मशहूर है वो हैं फूटबॉलर रोनाल्डो और उनकी प्रेमिका जॉर्जिना रोड्रिगेज.

जॉर्जिना रोड्रिगेज रोनाल्डो के साथ सउदी अरब में रहते हैं.

जॉर्जिना रोड्रिगेज को हर महीने रोनाल्डो लाखों रुपये खर्च करने के लिए देते हैं.

ब्रिटिश मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें 70 से 80 लाख रुपये रोनाल्डो देते हैं.

El Nacional के मुताबिक, उनको हर महीने बच्चों की देखभाल के लिए 83,000 पाउंड (82 लाख रूपये से अधिक) दी जाती है.

ब्रिटिश मीडिया इन पैसों को 'सैलरी' कहती है.

2017 से दोनों एक दूसरे के साथ हैं.



एक बार रोनाल्डो की तरफ से उनकी प्रेमिका को डेढ़ करोड़ की एक कार गिफ्ट करने की खबर आई थी.

दोनों ने अब तक शादी नहीं की मगर साथ रहते.