लोग घूमने जाने का प्लान करते हैं तो गोवा उनकी लिस्ट में जरूर होता है बीच पर घूमना हो या फिर मौज मस्ती गोवा बेहतर ऑप्शन है हम बताएंगे कि कितने पैसों में आप गोवा घूम सकते हैं गोवा घूमने के लिए कम से कम बजट 20 हजार के आस पास होना चाहिए पालोलेम बीच गोवा के टॉप बीच में शुमार है अश्वम बीच पर लोग नाइट लाइफ एन्जॉय करते हैं गोवा के सबसे सुंदर बीच में से एक है मोरजिम बीच कैंडोलिम बीच शानदार होटल और रेस्टोरेंट से घिरा हुआ है अगौडा फोर्ट विजिट कर सकते हैं काम से फुर्सत मिले तो गोवा बेहतरीन ऑप्शन है