आज के समय में आप घर बैठे अपने कंटेंट के जरिए पैसे कमा सकता है यूट्यूब आपको आपकी बनाई वीडियो पर व्यूज के हिसाब से पैसा देता है यूट्यूब से मिलने वाला पैसा वीडियो पर चलने वाले Ads पर निर्भर करता है इसके अलावा, अलग देशों में विज्ञापन के अलग भाव होते हैं अमेरिका में एक विज्ञापन चलाने का औसत मूल्य भारत से कई गुना ज्यादा है वहीं, आपके कंटेट के हिसाब से आपकी वीडियो पर विज्ञापन आते हैं मार-काट से जुडी खबर या विजुअल में रेवेन्यू कम आता है इन सब बातों को ध्यान में रखकर यूट्यूब पैसा देता है क्या आप जानते हैं कि एक लाख व्यूज पर कितने रुपए मिलते हैं? रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक लाख व्यूज पर औसतन 1000 रुपये मिलते हैं