धरती पर 326 मिलियन ट्रिलियन गैलन पानी मौजूद है

सामान्य भाषा में कहें तो धरती पर 32 करोड़ 60 लाख खरब गैलन पानी है

हैरान करने वाली बात यह है कि यह मात्रा घटती-बढ़ती नहीं है

इसमें से 97 फीसदी पानी समुद्रों में है

समुद्र का पानी नमकीन होने के कारण पीने के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है

इसके अलावा धरती पर पानी का 2 प्रतिशत ग्लेशियर्स के आइस कैप्स के रूप में है

पृथ्वी पर मौजूद पानी का सिर्फ 1 फीसदी हिस्सा ही पीने योग्य पानी है

इसीलिए बार-बार कहा जाता है कि पानी सोच समझकर खर्च करना चाहिए

पीने के पानी का सीमित मात्रा में होना इसके संरक्षण को बहुत जरूरी बना देता है

ऐसे में ज्यादा से ज्यादा पानी की बचत करनी चाहिए