भारत सहित दुनियाभर में ऑनलाइन शॉपिंग का चलन काफी बढ़ गया है

अब रोजमर्रा की जिंदगी के छोटे से छोटे से सामान भी ऑनलाइन उपलब्ध है

लेकिन अब राख, गोबर, फसलों का भूसा भी ऑनलाइन मिलने लगा है

राख ऐसा चीज है जिसको व्यक्ति कचरे में फेंक देता है

लेकिन इसका प्रयोग पहले से ही लोग बर्तन धोने में करते हैं

पुराने समय में राख आसानी से मिल जाती थी

अब शहरों, कस्बों इसका मिलना मुश्किल है

इसलिए अब राख ऑनलाइन मिलने लगी है

राख की रेट की बात करें को इसका रेट 500 रुपये किलो तक है

राख की भी क्वालिटी के आधार पर रेट है