भारत में एप्पल का पहला स्टोर आज खुल जाएगा



एप्पल के सीईओ टिम कुक मुंबई पहुंचे हुए हैं



पहले स्टोर के प्राइवेट इंवेट में टिम कुक ने कई लोगों से मुलाकात की



टिम कुक मुकेश अंबानी के घर भी पहुंचे हुए थे



वहां आकाश अंबानी, ईशा अंबानी और पूरे परिवार के साथ मिले



वहीं उन्होंने माधुरी दीक्षित के साथ वड़ा पाव का स्वाद भी चखा



टिम कुक ने लिखा कि मुंबई में वड़ा पाव से अच्छा वेलकम नहीं हो सकता



टिम कुक ने एक्ट्रेस को अपने पहले वड़ा पाव का स्वाद चखाने के लिए थैंक्यू कहा



दोनों ने मुंबई में एक फेमस स्टोर में 165-165 रुपये का वड़ा पाव खाया



इसके बाद वे माधुरी दीक्षित के पति डॉ. श्रीराम नेने से भी मिले