Apple ने दिल्ली और मुंबई में दो शानदार स्टोर खोले हैं.



दिल्ली के सेलेक्ट सिटी वॉक में खुला स्टोर मुंबई के बीकेसी स्टोर से बहुत छोटा है.



हालांकि, फिर भी दोनों स्टोर्स का किराया लगभग समान है.



एपल अपने दिल्ली और साथ ही मुंबई स्टोर्स के किराए के लिए 40 लाख रुपये प्रति माह का भुगतान करेगा.



दिल्ली वाला स्टोर 8,417.38 वर्ग फुट के क्षेत्र में बनाया गया है.



दिल्ली वाला एपल स्टोर जल्द ही मुंबई स्टोर के बाद खुलेगा.



मुंबई वाला स्टोर तीन मंजिलों में 20,000 वर्ग फुट से भी बड़ा है.



मुंबई की तुलना में दिल्ली में प्रति वर्ग फुट रिटेल स्थान की कीमत अधिक है.