टाइटैनिक जहाज एक आलीशान जहाज था इस जहाज की लम्बाई करीब 269.1 मीटर और चौड़ाई 28 मीटर थी टाइटैनिक साल 1992 में बर्फ के पहाड़ से टकराकर डूब गया था इस हादसे में 1500 के करीब लोग भी मारे गए थे इस जहाज का मलबा साल 1985 में ढूंढा गया था आइये जानते है टाइटैनिक जहाज के टिकट की कितनी कीमत थी टाइटैनिक जहाज में तीन क्लास थे आज के मुताबिक तीसरे क्लास का टिकट लगभग 83 हजार रुपये का था दूसरे क्लास का टिकट 1 लाख 65 हजार रुपये का था पहले क्लास का टिकट 3 लाख 44 हजार रुपये का था