हुमायूं का पूरा नाम नसीरुद्दीन हुमायूं था उसका जन्म 6 मार्च 1508 को हुआ था हुमायूं मुगल बादशाह बाबर का बेटा था मुगल साम्राज्य की नींव में हुमायूं का भी योगदान है बाबर की मृत्यु के बाद हुमायूं ने 29 दिसंबर 1530 को भारत की गद्दी संभाली इसने भारत पर 1530 से लेकर 1540 और 1555 और 1556 तक राज किया इसका साम्राज्य पूर्वी अफगानिस्तान, पाकिस्तान, उत्तर भारत और बांग्लादेश तक फैला था अजान की आवाज सुनते ही वह सजदा करता था 24 जनवरी 1555 को लाइब्रेरी की सीढ़ियों से उतरते समय उसे अजान की आवाज सुनाई दी सजदा करने की कोशिश में उसका पैर कपड़ा से फंस गया और वह लड़खड़ा कर गिर गया हुमायूं का सिर पत्थर से जा टकराया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया गंभीर चोट लगने की वजह से तीन दिन बाद उसकी मौत हो गई थी.